शादी के बाद भी पत्नी

 

शादी के बाद भी पत्नी

नमस्कार दोस्तों मैं आज आपको सुनूंगा शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड मगर पत्नी को मिला एक सच्चा पति एक लड़की की शादी उसकी बिना मर्जी के एक सीधे-साधे लड़के से हो जाती है। जिस लड़के के घर में उसकी मां के अलावा और कोई नहीं था दहेज में लड़के को बहुत सारा सामान और पैसे भी मिले थे तो है लेकिन लड़की किसी और लड़के से बेहद प्यार करती थी। अब लड़की की शादी बिना मर्जी के तो हो ही गई थी और अब अपने ससुराल आ गई थी तभी सुहाग रात के वक्त लड़का दूध लेकर कमरे में आता हैऔर उस लड़की यानी अपनी पत्नी के पास बैठ जाता है। तभी उसकी पत्नी गुस्से से

अपने पति से कहती है क्या तुम मुझे अकेला छोड़ सकते हो उसकी यह बात सुनकर उसका पति बहुत दुखी होता है लेकिन फिर भी वह खुशी-खुशी यह कहता है। नहीं तुम आराम करो मैं तो सिर्फ तुम्हारे लिए दूध लेकर आया था। यह कहकर वह कमरे से बाहर चला जाता है। लड़की मन मार कर ही रह जाती है है क्योंकि लड़की चाहती थी कि उसने झगड़ा क्यों नहीं किया ताकि वह उस गुरुवार से तलाक ले सके अब लड़की को ससुराल में तीन चार दिन हो गए थे मगर वह तो बस पूरा दिन फोन पर बॉयफ्रेंड से बात करती थी हैं और उधर लड़के की मां बिना शिकायत करें दिन भर घर का सारा काम करती थी वह सब के

(01:31) लिए खाना भी खुद ही बनाती थी फिर भी उसकी मां के चेहरे पर हर वक्त मुस्कुराहट ही रहती थी लड़का एक कंपनी में छोटी सी नौकरी करता था वह बेहद ही ईमानदार और मेहनती था सुबह अपने काम पर जाता और शाम को थका हारा घर आता मगर उसकी पत्नी उसे एक गिलास पानी भी नहीं पूछती थी कि कि अब लड़के और लड़की की शादी को करीब एक महीना हो गया था मगर अब तक वह दोनों एक साथ कभी नहीं सोए थे वैसे लड़का बहुत ही शांत स्वभाव का था इसलिए वह अपनी पत्नी को कुछ भी नहीं कहता था अ तो फिर भी वह अपनी पत्नी को खुद ही खाना डाल कर देता था मगर उसकी पत्नी उनके साथ

बैठकर खाना कभी भी नहीं खाती थी वह अपना खाना अपने कमरे में अलग बैठकर खाती थी मैं कि लड़की को दहेज में एक स्कूटी भी मिली थी लड़का जैसे ही अपने काम पर निकल जाता उसके आधे घंटे के बाद ही लड़की भी अपनी स्कूटी लेकर अपने बॉयफ्रेंड से मिलने चली जाती थी अ है और लड़के के आने से पहले ही वह अपने ससुराल वापस आ जाती थी एक दिन लड़के की काम की छुट्टी थी और वह घर पर ही था तो लड़की ने अच्छे-भले खाने को भी गंदा कहकर अपनी सासू मां को मैं उल्टा सीधा कह कर खाने को बाहर फ्रेंड देती है यह सब देख कर लड़के को बहुत ही गुस्सा आता है और वह गुस्से गुस्से में

अपनी पत्नी पर हाथ उठा देता है मगर उसकी मां फिर भी अपने बेटे को ही डांटती है है इधर लड़की को झगड़े का एक बहाना ही चाहिए था जो कि उसे मिल गया था तभी वह बिना बोले अपनी स्कूटी लेकर अपने बॉयफ्रेंड के पास चली जाती है और अपने बॉयफ्रेंड के पास जाकर कहती है है कि अब एक पल भी मुझे उस घर में नहीं रहना आज उसको वार ने मुझ पर हाथ उठा कर अच्छा नहीं किया तभी उसका बॉयफ्रेंड है अरे तुमसे तो मैं कब से कहता हूं कि तुम भाग चलो मेरे साथ है कि कहीं दूर मगर तुम हो कि आजकल आजकल पर ही लगी रहती हो तब लड़की कहती है कि शादी के दिन मैं तुम्हारे पास आई थी तो तुम्हीं

ने तो वापस घर लौट आया था मुझे बॉयफ्रेंड ने कहा खाली हाथ हम दोनों कहां तक भागेंगे तुम्हें बोलो मैंने तुमसे कहा था कि कुछ पैसे और गहने साथ ले लो और तुम हो कि खाली हाथी मेरे पास आ गई थी आखिर दूर एक नई जगह में जिंदगी की शुरुआत करने के लिए यह पैसे तो चाहिए ना और हां एक बात और कि जब भी मैं तुम्हारे पास आता हूं और तुम्हें छूना चाहता हूं तभी तुम्हारे नखरे हो जाते हैं और बस यही कहती रहती हो कि यह प्यार प्रेम शादी के बाद ही होगा ना थे तभी लड़की गुस्सा होकर कहते हैं हां शादी के बाद ही अच्छा होता है यह सब और मैं तुम्हारी ही तो हूं मैं आज भी एक वाली

लड़की ही हूं और शादी करके भी आज तक उस गांव वालों के साथ एक रात भी कुछ नहीं सोई मैं क्योंकि मैंने तुमसे ही सच्चा प्यार किया है और अब मैं चाहती हूं कि तुम मुझसे शादी करके मेरी मांग में अपने हाथ से सिंदूर भर दो फिर मैं पूरी ही तुम्हारी हो जाऊंगी और फिर तुम मुझे अपनी मर्जी से दिन-रात प्यार कर सकते हो तब उसका बॉयफ्रेंड है तो ठीक है मैं तुमसे शादी कर लूंगा मगर तुम कम से कम 5 लाख रुपयों का कल शाम तक इंतजाम कर लेना मैं तुम्हें एक होटल का पता दे रहा हूं कि तुम उस होटल में रात को 10:00 बजे तक पहुंच जाना लड़की कहती है उस ग्वार के पास

कहां होगा पैसा बल्कि मेरे पापा ने उसे दहेज में तीन लाख रुपए और मुझे कुछ सोने के गहने दिए थे यह तो मेरे पास है मगर सारे पैसे उस गांव वालों ने अलमारी में लॉक कर रखे हैं मगर मैं जैसे-तैसे उस अलमारी की चाबी लेकर सारे पैसे निकालकर तुम्हारे पास हमेशा हमेशा के लिए आज आऊंगी यह कहकर वह लड़की अपने ससुराल पहुंचती है कि लड़की ससुराल पहुंचकर अपने पति और सास से लड़ाई करती है और वह उन पर खूब चिल्लाती है मगर अफसोस मैं अकेली चिल्लाती रहती है उसका पति और उसकी सास बिल्कुल शांत रहते हैं तभी लड़की अपने कमरे में चली जाती है और अचानक उसके बॉयफ्रेंड का

लड़की के फोन पर मैसेज आता है कि कब आ रही हो पैसे लेकर लड़की मैसेज का जवाब देती है सब्र करो एक मैं वक्त पर आ जाऊंगी तभी उसका पति दरवाजा खटखटाता है और अपनी पत्नी से कहता है कि खाना खा लो तभी पत्नी कहती है मैं खाना तब खाऊंगी पहले मुझे इस अलमारी की चाबी दे दो पति दरवाजे के नीचे से चाबी देकर कहता है यह लो चाबी को अपना काम करके खाना खा लेना क्योंकि अभी तक मैंने और मां ने भी खाना नहीं खाया मां ने कहा है हम आज साथ बैठकर खाना खाएंगे तो एक लड़की कहती है मां और तुम खाना खा लो मैं बाहर से खाना खाकर आई हूं यह सुनकर लड़का चला जाता है तभी लड़के जल्दी से

चाबी को उठाकर अलमारी खोलती है अलमारी खोलकर वह उसमें क्या देखती है है कि उसमें दहेज के पूरे पैसे 3 लाख और सारे गहने तो रखें ही थे बल्कि उसमें एक डायरी भी रखी हुई थी जब वह उसे खोलकर पड़ती है तो उसमें लिखा था प्रिय पत्नी मुझे और तुम्हारे पिताजी को पता है कि तुम किसी और लड़के से बेहद प्यार करती हो मगर तुम्हारे पिताजी ने पता लगाया है कि जिससे तुम प्यार करती हो उसकी पहले भी एक बार शादी हो चुकी है और वह लड़का बहुत सी लड़कियों को धोखा भी दे चुका है पर आपके पिताजी आपको उस लड़के के बारे में कुछ भी ना बता सके क्योंकि उन्हें पता था कि यह

जो इश्क का नशा है वह हमेशा अपनों को गैर गैरों को अपना बना देता है इसलिए तुम्हारे पिताजी ने मेरे आगे हाथ जोड़कर यह कहा कि मेरी बेटी का हमेशा ख्याल रखना एक बाप के मुंह से एक बेटी की कहानी सुनकर मेरी भी आंखों में आंसू आ गए और मुझे यकीन हो गया था है कि एक अच्छा पति होने का सम्मान मुझे मिले या ना मिले मगर एक दामाद होने की इज्जत में हमेशा पा सकता हूं और मुझे दहेज में मिले सारे पैसे और सोने के गहने मैंने तुम्हारी अलमारी में रखती है है क्योंकि दहेज के नाम से मुझे नफरत हो चुकी थी इस दहेज के ही कारण मैंने अपनी बहन और पिता को खोया था और मेरे पिता के

अंतिम शब्द भी यही थे कि किसी बेटी के बाप से कभी भी ₹1 भी देना लेना है है और उस डायरी में यह भी लिखा था कि तुम मुझसे आजाद हो और तुम कहीं भी जा सकती हो डायरी के बीच के पन्नों में तलाक के पेपर रखे हैं जहां मैंने पहले ही अपने साइन कर दिए हैं कि जब तुम्हें लगे कि अब इस गंवार के साथ नहीं रहना तब तुम भी इस तलाक के पेपर पर साइन करके अपने सारे पैसे और जेवर लेकर जा सकती हो लड़की डायरी पढ़कर हैरान थी और परेशान भी थी अ है ना चाहते हुए भी उसके गंवार पति के शब्दों ने उसके दिल को छू लिया था अब वह ना चाहते हुए भी गंवार पति के अनदेखे

प्यार को वह महसूस करने लगी थी वह फूट-फूट कर रोने लगी डायरी में आगे लिखा था कि मैंने तुम्हें इसलिए मारा क्योंकि आपने मां को गाली दी और जो बेटा खुद के आगे अपनी मां की बेइज्जती होते सहन कर ले फिर वह बेटा ही कैसा इसलिए मुझे माफ कर देना क्योंकि मेरे लिए मां का दर्जा सबसे बड़ा है और आपको मैं दुल्हन बनाकर अपना हमसफर बनाने लाया हूं आपसे जबरदस्ती करने नहीं आपको मुझसे प्यार हो ना हो लेकिन मैं अंत तक सिर्फ तुमसे ही से प्रेम करता रहूंगा अब फैसला तुम्हारे ही हाथों में है अब लड़की दुल्हन बन चुकी थी और उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे अचानक

लड़की के बॉयफ्रेंड का फोन आता है तभी गुस्से में लड़की अपने फोन को स्विच ऑफ करके फोन का सिम कार्ड तोड़ देती है अब उसे सब समझ आ गया था कि जिससे वह बेहद प्यार करती थी उसे तो सिर्फ पैसों से ही प्यार था और सच्चा प्यार करने वाला तो मेरा पति ही था जिसने सिर्फ मेरे पापा की इज्जत रखने के लिए ही उससे शादी कर ली और उसे मेरा एक बॉयफ्रेंड है पता होने के बाद भी मुझसे इतना प्यार किया मैं अपने पति का प्यार क्यों नहीं समझ पाई यह सब सोचकर वह रोती रही हैं तो फिर उसने रोते हुए अलमारी का सारा सामान जैसा था वैसे ही रखकर ना जाने कब सो

गई अगले दिन उसकी पत्नी सुबह देर से जागी तब तक उसका पति ऑफिस जा चुका था तभी पहले नहा धोकर उसने साड़ी पहनी है और फिर लंबा सा अपनी मांग में सिंदूर लगाया जबकि पहले एक बिंदी जैसी साइट पर सिंदूर लगाती थी ताकि कोई लड़का ध्यान न दे और किसी को यह पता ना चल जाए कि वह एक शादीशुदा है मगर आज तो दस किलोमीटर से भी दिखाई दे ऐसी लंबी और गाड़ी सिंदूर लगाई थी फिर उसने अपना मंगलसूत्र पहनना और किचन में जाकर सासू मां को जबरदस्ती कमरे में आराम करने वृद्धि होती है है और खुद अकेली सबका खाना बनाती है पहले सासू मां को खाना खिलाती है और फिर अपने

पति को फोन करके उसके ऑफिस का पता पूछती है उसका पति उसको ऑफिस कब पता देते हुए सोचता है कि कि कहीं उसकी पत्नी ने तलाक देने का फैसला तो नहीं कर लिया मगर उसे कहां पता था कि वह सुधर गई है और उसे ही अपना पति मान चुकी है कि इतने में ही उसकी पत्नी स्कूटी लेकर उसके ऑफिस खाना लेकर पहुंच जाती है पत्नी को देखकर पति हैरान हो जाता है तभी वह अपनी पत्नी से पूछता है सब ठीक है ना माने तुमसे कुछ कह तो नहीं दिया उसका पति सवाल पर सवाल पूछे जा रहा था तभी अचानक पत्नी सबके सामने अपने पति के सीने से लिपट जाती है और उसे कहती है कि सब ठीक है

मगर मुझे तुमसे कुछ कहना है पति कहता है हां कहो तब पत्नी सबके सामने कहती है आई लव यू मेरे प्यारे पति आई लव यू फॉरएवर यह सुनकर ऑफिस के सभी लोग हैरान होकर खड़े हो जाते हैं और जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं तब पत्नी सबके सामने अपने पति का हाथ पकड़ कहती है कि अब एक महीने तक मेरे पतिदेव ऑफिस में दिखाई नहीं देंगे ऑफिस के सभी लोग पूछते हैं क्यों तब लड़के की पत्नी कहती है क्योंकि हम दोनों लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं पति-पत्नी से कहता है तुम्हें क्या हो गया तभी पत्नी पति से कहती है मुझे तुमसे सच्चा प्यार हो गया यह कहकर वह

उसके सीने से दुबारे इस तरह लिपट जाती है। जहां से वह अपने कंवर पति से कभी भी जुदा ना हो पाए तभी उसका पति भी बहुत खुश हो जाता है और फिर वह दोनों अपने घर चले जाते हैं और खुशी-खुशी अपना जीवन बिताते हैं और हमेशा खुश रहते हैं। तो दोस्तों प्यार हमेशा उससे करना चाहिए जो आपसे प्यार करता हो और साथ ही आपकी और आपके परिवार की इज्जत भी करता हो पैसों से प्यार करने वाला इंसान कभी आप से प्यार नहीं कर सकता। दोस्तों तो दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो प्लीज ब्लॉग को  शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जेठ ओर जेठानी की असलियत

गाँव क़ा प्यार

दिव्यांग राजा