तलाक के बाद

 

तलाक के बाद

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको सुनूंगा तलाक के बाद हुआ सच्चा प्यार देव और साधना की कहानी है कि देव और साधना दोनों को ही प्यार हुआ और फिर शादी लेकिन शादी जिम्मेदारी भरा काम होता है। जो देव और साधना दोनों ही नहीं निभा पाए और तलाक लेकर दोनों अलग तो हो गए लेकिन दोनों ही अंजाने में अपने ही हाथों से अपनी खुशियां खत्म कर रहे थे। जज साहब ने चौथी पेशी में ही अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि आप दोनों का तलाक मंजूर किया जाता है। अब देव और साधना एक-दूसरे से अलग हो चुके थे और वैसे भी दोनों के ही परिवार इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

क्योंकि देव और साधना ने लव मैरिज की थी और दोनों ही अलग-अलग विरादरी के थे और रिश्तेदारों में उनकी नाक भी कर चुकी थी। लेकिन वह दोनों तो प्रेम में बिल्कुल पागल हो चुके थे इसलिए अपने घर वालों की भी कहां सुनते यह बात तब की है जब देव और साधना दोनों ही बालिक थे और दोनों एक अच्छी कंपनी में नौकरी करते थे। और फिर एक साथ घूमने भी लगे और यहां तक कि एक दूसरे के घर पर भी जाने लगे और ना जाने देव और साधना को कब प्यार हो गया। उन्हें पता ही नहीं चला फ़िर दोनों छिप छिप कर मिलने लगे हैं है और दोनों का प्यार बढ़ता ही चला गया।

बात यहां तक आ गई कि एक दूसरे के बिना जीना मुश्किल होने लगा और वह दोनों जानते थे कि हम दोनों की बिरादरी भी अलग है और हमारी अरेंज मैरिज होना बहुत मुश्किल है फिर देव और साधना ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया और अपने कुछ दोस्तों को साथ ले जाकर कोर्ट में शादी कर ली तभी शादी के बाद उन दोनों के वकील ने देव साधना को अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए कहा कि यह मेरा कार्ड रखो और कभी जरूरत पड़े तो मुझे याद जरूर करना तभी देव ने पूछा अब हमें आपकी जरूरत क्यों पड़ेगी वकील ने हंसते हुए कहा नहीं वह अक्सर हमारी जरूरत पड़ती है शादी के लिए कुमारों को

है और शादी-शुदा लोगों को तलाक करवाने के लिए मैं दोनों ही काम करने में एक्सपर्ट हूं तभी देव और साधना वकील पर खूब हंसने लगे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वकील को पूरा अनुभव होता है कुछ दिन हंसते-गाते बीत गए मगर फिर शुरू हुई शादीशुदा जीवन की असली कहानी क्योंकि शादी से पहले प्रेम करना तो आसान होता है मगर शादी के बाद प्रेम के साथ-साथ जिम्मेदारियों को भी निभाना पड़ता है अब रोज देव और साधना के बीच बेवजह झगड़ा होने लगा साधना ने गुस्से में देव से कहा कि शादी से पहले तो तुम चांद सितारों की सैर कराने की बातें किया करते थे और अब बाजार से जरूरी सामान लाने

के लिए भी तो मना कर देते हो है और साधना ने देव से यह भी कहा कि शादी के बाद भी मैं ऑफिस में भी काम करती हूं और फिर घर का भी सारा काम करती हूं मगर तुम ऑफिस से सीधा घर जाते हो और बैग रखकर सीधा दोस्तों के यहां चले जाते हो मगर तुमने कभी भी यह नहीं सोचा कि थोड़ी बहुत अपनी पत्नी की भी काम में हेल्प करवा दूं तभी देव कहता है कि घर का काम करना एक औरत की जिम्मेदारी होती है और तुम्हें कोई तकलीफ है तो तुम नौकरी को ही छोड़ दो की साधना कहती है कि देव अब तो मुझे कहीं पर भी घुमाने नहीं ले कर जाते और शादी से पहले तो तुम रोज शाम को मुझे कहीं ना कहीं

घुमाने लेकर जाते थे इससे तो अच्छा हमारे अच्छे थे तो तलाक ले लो यह बात देव ने साधना से कहीं तलाक की बात सुनते ही साधना की आंखों में आंसू आ गए और गुस्से में साधना भूखी ही अपने बैडरूम में सोने चली गई और उस दिन देव भी गुस्से में भूखा ही सो गया था है और अगले ही दिन सुबह जल्दी साधना अपना बैग तैयार कर रही थी तभी देव पूछता है कि कहां जा रही हो तभी साधना कहती हैं कि अब मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना और फिर साधना अपनी मां को फोन मिल जाती है है और रोते हुए कहती हैं कि मां तुमने सही कहा था गैर बिरादरी में कभी भी शादी नहीं करने चाहिए और मैंने तुम्हारी बात नहीं

मानी इसलिए आज मैं बहुत पछता रही हूं और अब मैं देव से तलाक लेना चाहती हूं और अभी की अभी मैं घर पर आ रही हूं हां यह भी साधना की मां कहती है कि तू जल्दी घर आ जा बेटी मैं तेरा जल्द से जल्द देव से तलाक करवा दूंगी तभी साधना फोन रख कर अपने घर जाने लगती है है तो देव साधना का हाथ पकड़कर पूछता है कि क्या कहा तुम्हारी मां ने साधना कहती है कि अब कोर्ट में ही मिलेंगे देव और वह देव से हाथ छुड़वा कर अपने घर चली जाती है और कोर्ट की चौथे तारीख में ही देव और साधना का तलाक हो गया मगर शायद दोनों ही इस तलाक से बिल्कुल खुश नहीं थे फिर भी

देव ने साधना से आखिरी बार कोर्ट के बाहर बात करने की कोशिश की तो साधना की मां ने देव के एक जोरदार थप्पड़ मार दिया और उससे यह कहा कि आज के बाद साधना से मिलने की कोशिश भी मत करना और देव को उसकी मां बहुत ज्यादा बुरा भला कहने लगी कि थे तभी साधना ने अपनी मां को चुप कराते हुए कहा कि मां अब इसके मूल लगने का कोई भी फायदा नहीं है अब यहां से चलो साधना की यह बात सुनते ही देव की आंखों से आंसू आ गए और वह भी बहुत निराश होकर अपने घर चला गया अब जैसे तैसे एक दूसरे की यादों में दो महीने बीत गए तभी साधना की मां साधना के लिए एक रिश्ता बताती है और कहती हैं कि

कल यह लड़का और इसके मां-बाप तुझे देखने यहां आएंगे तो है तब साधना कहती हैं कि मां मुझे अब दूसरी शादी नहीं करनी साधना की मां कहती है बेटी अभी तो तेरी बहुत लंबी जिंदगी पड़ी है तुझे मेरी कसम साधना तो इस रिश्ते से मना मत करना तभी साधना रोती हुई अपनी मां को इस रिश्ते के लिए हां कर देती है मगर कहीं ना कहीं साधना के मन में देव के लिए अभी भी बहुत प्यार था उधर देव दिन-रात साधना के बारे में सोच-सोचकर बहुत पछता रहा था ना है कि मैंने तलाक के लिए साधना को क्यों कहा और वाकई में मैंने साधना को बहुत दुख दिया था बेचारी पहले तो ऑफिस में काम करके

आती और फिर घर का सारा काम करती थी वह यह सब सिर्फ मेरे लिए ही तो कर रही थी यह सब सोचकर देव बहुत रो रहा था अगले दिन उसने किसी और के फोन से साधना को फोन किया तब साधना फोन उठाती है और हेलो कहते हैं तभी देव जल्दी-जल्दी कहता है हेलो साधना मैं देव बोल रहा हूं तो प्लीज एक बार मेरी पूरी बात सुन लो देश की आवाज़ सुनते ही साधना ने कहा मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी और आज मेरे लिए एक रिश्ता भी आया है तो आज के बाद मुझे कभी भी फोन मत करना और फोन काटते ही की साधना बहुत रोने लगती है तभी उसकी मां अंदर आ जाती है और साधना को रोते हुए उससे

पूछती है कि क्या हुआ तुम क्यों रो रही हो साधना अपनी मां को बताती है कि देव का फोन आया था और वह मुझसे मैं कुछ कहना चाहता था तभी मैंने फ़ोन काट दिया उसकी मां ने साधना से कहा कि बेटी तू चिंता मत कर तेरी दूसरी शादी होते ही तेरे सारे दुख दूर हो जाएंगे शायद साधना की मां को साधना और देव के प्यार की बिल्कुल भी कद्र नहीं थी क्योंकि वह पुराने जमाने की थी और उनकी नजर में देव एक नीचे जाति का लड़का था इसलिए वह तो खुद ही चाहती थी कि देव और साधना का तलाक हो जाए अब अगले ही दिन साधना को लड़के वाले देखने आ गए है और साधना को पसंद भी कर लिया उधर देव

साधना की दूसरी शादी के बारे में सोच-सोचकर दिन-रात तड़प रहा था मगर वह करता भी क्या साधना तो उससे फोन पर भी बात नहीं करती थी तो और अब देव ने सोचा कि शायद साधना ने मुझे बिलकुल ही छोड़ दिया और वह मेरे बिना ही बहुत खुश है इसलिए आज के बाद मैं उसे कभी भी फोन नहीं करूंगा तभी देव अगले ही दिन अपने ऑफिस में जाता है है और नौकरी के बचे हुए पैसे लेकर अपने बॉस को नौकरी छोड़ने के लिए कह देता है तभी उसका बॉस पूछता है कि देव अब तुम कहां नौकरी करोगे तभी देव कहता है कि Bigg Boss कल ही मैं हमेशा के लिए गोवा जा रहा हूं अब मैं गोवा में हूं कुछ काम कर लूंगा और

वैसे भी साधना से तो मेरा तलाक हुई चुका है और वह अब दूसरी शादी कर रही है इसलिए अब मैं उसे और परेशान नहीं कर सकता और बॉस अगर साधना कभी आपके ऑफिस में आए तो प्लीज मेरी तरफ से उसे सॉरी कह देना कि अब वह मुझसे फोन पर भी बात नहीं करना चाहती और यह कहकर वह वहां से चला जाता है अगले ही दिन साधना की सगाई होने वाली थीवो तो सुबह वह अपने ऑफिस में बॉस को सगाई में बुलाने के लिए फोन करती है तभी उसका बॉस साधना से कहता है कि अच्छा हुआ साधना मेरे पास तुमने खुद फोन कर लिया कल मेरे पास देव आया था कि वह आज ही हमेशा हमेशा के लिए गोवा जा

रहा है और मुझे यह कहकर गया है कि साधना को मेरी तरफ से सॉरी कह देना क्योंकि तुमने देव का बिना बात किए ही फोन काट दिया था साधना देव को गोवा जाने से रोक लो वरना शायद तुम पूरा जीवन ही पछताते रहोगी क्योंकि देव तुमसे बहुत प्यार करता है और अगर वह तुमसे प्यार नहीं करता होता तो शायद वह भी अब तक किसी ना किसी लड़की से दूसरी शादी कर ही लेता है है और साधना छोटी-मोटी लड़ाई तो हर किसी इंसान के जीवन में होते ही रहती है इसका यह मतलब नहीं कि वह सारे इंसान भी तलाक ले अब साधना तुम्हारी मर्जी मैं फोन रखता हूं तभी साधना बहुत रोती हुई

आप अपने घर से बिना बताए ही औरतों में बैठकर देव के घर पर पहुंचती है वहां जाकर वह जोर-जोर से उसके घर की घंटी बजती है तभी देव की मां दरवाजा खोलते हैं और साधना को देखते ही कहती हैं है कि अब क्यों आए हो यहां तभी साधना कहती है कि मां जी मैं आपके सवालों के जवाब बाद में दे दूंगी ओ मैं पहले मुझे यह बता दो कि देव कौन सी फ्लाइट से गोवा गया है तभी देव की मां ने उससे कहा कि उसकी दो बजे की फ्लाइट है थे तभी साधना और टो में बैठती है और देव को फोन करती है मगर देव कौन बार-बार काट देता है उस वक्त एक बज रहा था और थोड़ी ही देर में साधना एयरपोर्ट पहुंच जाती है और

वह फटाफट देव को ढूंढने लगते हैं है मगर उसे देव कहीं नहीं दिखा तभी वह थक कर एक सीट पर बैठ गई और दुबारे देव को फोन मिलाने लगी तभी अचानक देव की फोन की घंटी साधना की सीट के बगल से ही आने लगी तो जैसे ही साधना ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके बगल में ही देव खड़ा था देव को देखते ही साधना उसके सीने से लिपट कर रोने लगी और कहने लगी कि तुम मुझे छोड़ कर दो व क्यों जा रहे थे थे तभी देवी साधना से पूछता है कि तुम मुझे छोड़ कर किसी और से क्यों शादी कर रही थी साधना कहती है कि पहले मैंने तुमसे सवाल किया है तो पहले तुम मुझे उसका जवाब

दूं तो देव साधना के हाथ में गोवा की दो टिकट रख देता है और कहता है कि गोवा हम दोनों ही जा रहे हैं मैं बस तुम्हारा ही इंतजार कर रहा था और अगर तुम नहीं आती तो मैं भी नहीं जाता अब तुम बताओ कि तुम मुझे छोड़ कर किसी और से क्यों शादी कर रही थी तब साधना कहती है कि देव मेरी मां जबरदस्ती ही मेरी दूसरी शादी करवाना चाहती थी मगर मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं देव आई एम सॉरी थे तभी देव कहता है कि सारी गलती मेरी है साधना में ही शादी के बाद बदल गया था ना तुम्हें कहीं पर घुमाने लेकर जाता था और ना ही किसी काम में तुम्हारी कोई हेल्प

करता था जबकि तुम ऑफिस में भी काम करती थी और मैंने तुम्हें सीधा ही तलाक के लिए भी कह दिया था इसलिए मैं तुमसे माफी मांगता हूं साधना आई एम सॉरी साधना कहती है कि देव गलती तो हम दोनों की ही है इसलिए सजा भी हम दोनों को ही मिलनी चाहिए। देव पूछता है तो बताओ हमारे सजा क्या होगी तभी साधना मुस्कुराते हुए कहती है कि हमारी सजा यह होगी कि हम दोनों को एक साथ गोवा घूमना पड़ेगा है और फिर उसी समय खुशी-खुशी देव और साधना गोवा घूमने चले जाते हैं अब उन दोनों को ही अपनी अपनी गलती का अहसास हो चूका था और कुछ ही दिनों में उन्होंने तलाक के पेपर फाड़कर में एक मंदिर में जाकर पूरी रीति रिवाज के साथ दोबारा शादी कर ली और फिर से शुरू हो गया देव और साधना का सच्चा प्यार है कि अगर दोस्तों आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो प्लीज ब्लॉग को शेयर जरूर करें धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जेठ ओर जेठानी की असलियत

गाँव क़ा प्यार

दिव्यांग राजा