शादी शुदा मर्द

  
शादी शुदा मर्द

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको सुनाऊंगा वह पहले ही शादीशुदा था। पिछले साल रोहित अपनी कार्मिक शादी में जा रहा था दरअसल उसके कंपनी में वर्कर कम करता था जो कंपनी में बहुत पुराना था और अकेले कमाने की वजह से वो बहुत गरीब था और उसके घर में उसकी पत्नी और उसके दो बेटियां थी एक बेटी अभी छोटी थी और दूसरी बेटी जिसकी आज शादी थी।उसी की शादी में आज रोहित जा रहा था क्योंकि रोहित के पिता ने कहा था की बेटा ये वर्कर बहुत पुराना है और बहुत ही ईमानदार भी है। तुम ऐसा करो की इसकी बेटी की शादी में यह ₹50000 दे आओ वैसे तो वो ये पैसे नहीं लेंगे क्योंकि वो सिर्फ अपनी

मेहनत का ही लेते हैं लेकिन तुम उन्हें किसी तरह माना कर ये पैसे तोहफे के रूप में दे देना अब रोहित अपने कर में उसे वर्कर की लड़की की शादी में निकल गया। वो वर्कर अपनी लड़की की शादी अपने गांव में कर रहा था जो शहर से काफी दूर था लेकिन जैसे-तैसे रोहित उसे गांव में बस पहुंचने वाला था की अचानक एक सुंदर सी लड़की रोहित की कर के आगे ए गई रोहित ने उसे लड़की को बचाने के चक्कर में अपनी कर साइड में खेतों में घुसा दी और रोहित बाल-बाल बच गया और वो लड़की भी उसके कर से बच गई। तभी रोहित गुस्से में गाड़ी से बाहर निकलकर उसे लड़की के पास जाता है। लड़की का मुंह

दूसरी तरफ था और वो खूब रो रही थी मगर यह बात रोहित को पता नहीं थी और वो उसकी कलाई को पकड़ कर उसे पर चिल्लाता हुआ बोला की तुम पागल हो गई हो अभी तुम्हारी वजह से इतना बड़ा एक्सीडेंट हो जाता इसमें तुम्हारी या मेरी जान भी जा सकती थी लेकिन जब रोहित उसे लड़की का चेहरा देखता है तो वो खूब रो रही थी तब रोहित ने सोचा इतनी खूबसूरत लड़की शादी के जोड़े में 20 सड़क पर रो रही है तो जरूर कोई बात है तभी वह उससे पूछता है की क्या हुआ तुम रो क्यों रही हो और तुम शादी के जोड़े में बीच सड़क पर क्या कर रही हो लेकिन लड़की रोटी रही कुछ ना बोली फिर रोहित ने उसे अपनी कर में

से निकल कर पानी पिलाया और सड़क की साइड में ही उसे बिठा दिया फिर आराम से उससे पूछा की अब बताओ तुम्हारे साथ क्या हुआ उसने कहा मैं एक लड़के से प्रेम करती थी और आज हमारी शादी भी थी और वह लड़का पहले से ही शादीशुदा है और उससे पहले भी किसी और से एक शादी करके उसे तलाक दे चुका है मुझे यह सब मालूम नहीं था लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं पागल सी हो गई और अब मुझे अपने आप से भी जीना रही है की मैंने ऐसे लड़के से सच्चा प्यार किया जो की इतना गंदा है इसलिए मैं अपने घर से भाग गई और अब मैं मरना चाहती हूं यह कहकर वह लड़की बहुत ही ज्यादा रोने लगी तभी रोहित उसे

अपना रुमाल देते हुए बोला की मैं नहीं जानता की आप कौन हो लेकिन इतनी सी बात पर यूं मरना ठीक नहीं आजकल का जमाना ही ऐसा है आपने पहले बिना सोचे समझे ही उसे गलत लड़के से प्यार कर लिया फिर जब आपको धोखा मिला तो अब आप मरना चाहती हैं आपने यह भी नहीं सोचा की आपके बाद आपके माता-पिता का क्या होगा वह तो जीते जी मार जाएंगे और दुनिया वाले दे दे करीब मार देंगे है इसलिए आपको ऐसे लड़के को भूलकर एक नई जिंदगी शुरू करनी चाहिए आप तो इतनी खूबसूरत है आपसे तो कोई भी शादी कर लेगा रोहित की यह सारी बातें सुनकर वह लड़की सबको समझ गई और फिर उसने रोहित को धन्यवाद

कहते हुए कहा की आपने तो मेरे जीवन की सोच ही बदल दी तभी रोहित हल्की सी स्माइल देते हुए बोला की मुझे अच्छा लगा की तुम्हें मेरी बात समझ ए गई आप चलो मैं तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ डन फिर मुझे भी किसी शादी में जाना है तभी कर चलते समय रोहित बस उसे लड़की को ही देखे जा रहा था वह लड़की बिल्कुल ही उदास बैठी हुई थी तभी रोहित उससे बात करता हुआ पूछता है की आपका नाम क्या है लेकिन वह लड़की कुछ नहीं बोली बस उदासी बैठी रही फिर रोहित बोला सॉरी मुझे आपका नाम नहीं पूछना चाहिए था तब थोड़ी देर में उसने कहा प्रतिभा मेरा नाम है रोहित बोलो वह आपका नाम तो बहुत अच्छा

है लेकिन क्या आप बिल्कुल नहीं हंसती प्रतिभा जी प्लीज थोड़ा हंस दीजिए जो गया उसे जाने दीजिए जो ए गया वो आपके सामने है तभी प्रतिभा रोहित की तरफ देखती है तो रोहित कहता है मेरा मतलब है मैं नहीं कोई तो आएगा ही ना आपकी जिंदगी में जो आपसे सच्चा प्यार करेगा और जीवन भर आपका ही रहेगा ये सुनते ही प्रतिभा जोर-जोर से रोहित की तरफ देखकर हंसने लगी और बोली आपका कौन से गांव में शादी में जाना है तो रोहित उसे उसे घर का पता देता है जहां उसे जाना था प्रतिभा पता देखकर फिर से खूब रोने लगी रोहित समझ नहीं पाया की पता दिखाते ही वो क्यों रो पड़ी प्रतिभा रोटी

हुई बोली यह तो हमारे घर का पता है अब रोहित की भी आंखें नाम हो गई अब थोड़ी देर में रोहित प्रतिभा के घर पहुंच जाता है और कर से उतरते ही प्रतिभा खूब रोटी हुई अपने माता-पिता के गले से लिपट जाती है पूरा माहौल एक मातम की तरह अपने मलिक के बेटे रोहित को पहचान लेते हैं रोहित प्रतिभा के पिता को समझते हुए कहता है की गद्दार आदमी के लिए क्यों रो रहे हो फिलहाल आप खुद को अपने परिवार को संभालिए प्लीज गांव के कुछ लोग प्रतिभा को ताने मरने लगे की सारी गलती प्रतिभा की है ऐसी लड़की से अब कौन शादी करेगा इसका तो मार जाना ही अच्छा है अब रोहित को और भी ज्यादा बुरा

लग रहा था क्योंकि प्रतिभा के साथ उनके माता-पिता की भी सभी बेइज्जती कर रहे द प्रतिभा के माता-पिता बहुत ही गरीब द और उनका घर भी बहुत ही पुराना बना था यह सब देखकर रोहित ने सोचा गरीबों के सब मजाक उड़ते हैं अभी रोहित ने सबके सामने चिल्लाते हुए कहा की मैं करूंगा प्रतिभा से शादी ये सुनते प्रतिभा के पिता बोले की बेटा आप यह क्या बोल रही हो हम तो तुम्हारे नौकरों के बराबर भी नहीं तुम इतनी बड़ी कंपनी के मलिक हो और मेरी बेटी से शादी करोगे बड़े मलिक सुनेंगे तो क्या कहेंगे रोहित बोला अमीर गरीब यह सब क्या होता है हम सब इंसान ही तो है और मैं आपके

ऊपर कोई दया नहीं कर रहा मुझे आपकी बेटी से पहली नजर में ही प्यार हो गया रोहित की बातें सुनते ही सभी गांव वालों का मुंह बंद हो गया और आपस में बातें करने लगे की इतनी बड़ी कंपनी का मलिक प्रतिभा से शादी करेगा प्रतिभा और उसके पिता के तो भाग्य खुल गए थोड़ी देर में रोहित ने अपने पिता को प्रतिभा की सारी बात बता दी सब कुछ सुनते ही उसके पिता को उसे पर गर्व होने लगा और बोला की बेटा प्रतिभा के पिता को बोलो की शादी का मंडप जैसा है वैसा ही रहने दे अगले हफ्ते ही तेरी और प्रतिभा की शादी उसी मंडप में होगी तो रोहित बोला की पापा मुझे उन्हें

बताने की कोई भी जरूरत नहीं है मैंने फोन को स्पीकर पर रखा है आपकी बात सब सन रहे हैं रोहित के पिता की बात सुनते ही प्रतिभा और उसके माता-पिता बहुत ही खुश हो गए तभी रोहित ने प्रतिभा के पिता को घर के अंदर ले जाकर ₹50000 जबरदस्ती दे दिए और कहा यह पैसे पिताजी ने आप कोई देने के लिए कहा था प्लीज आपको मेरी कसम आप माना मत करना अब सब ठीक हो चुका था तभी अगले दिन सुबह रोहित प्रतिवाद से सकता है की प्रतिभा तो मेरे फैसले से खुश तो होना प्रतिभा बोली की रोहित जी आप तो किसी भगवान से कम नहीं और आज मैं आपको अपना पूरे गांव में सैर करवाऊंगी और अपनी

सहेलियों से भी मिलवांगी। अब वो दोनों पूरे गांव में घूमे और एक नदी के किनारे जाकर खड़े हो गए। अब प्रतिभा सच्चे मैन से रोहित के साइन से लिपट कर बोली की रोहित जी आप मुझे धोखा तो नहीं देंगे ना तब रोहित बोला कभी नहीं प्रतिभा ऐसा कभी नहीं होगा। मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं और अब रोहित की पत्नी सिर्फ प्रतिभा ही बनेगी आई लव यू प्रतिभा यह सुनते ही प्रतिभा रोहित की बाहों में जिंदगी भर के लिए सिमट गई और प्रतिभा को एक सच्चा जीवन साथी मिल गया धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जेठ ओर जेठानी की असलियत

गाँव क़ा प्यार

दिव्यांग राजा