संदेश

अपना जीवन कैसे बदलें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपना जीवन कैसे बदलें

चित्र
   एक समय की बात है। एक गुरु और एक शिष्य किसी गांव से गुजर रहे द काफी देर चलने के बाद उनको प्याज लगने लगी थी। तो वह खेत पर जा पहुंचे खेत बहुत बड़ा और उपजाऊ था लेकिन उसे खेत को देख कर लगता था की उसका मलिक उसे खेत पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा था। वहां पर एक झोपड़ी थी उन दोनों ने झोपड़ी के दरवाजा को खटखटाया तो अंदर से एक आदमी निकाला और साथ ही उसकी पत्नी और बच्चे बाहर निकले द सभी ने फटे पुराने कपड़े पहने हुए द गुरुजी ने बहुत ही विनम्र निवेदन किया क्या हमें पीने का पानी मिल सकता है। किसान ने उन दोनों को पानी पिलाया पानी पीने के बाद गुरु बोले आपका खेत बहुत बड़ा है लेकिन क्या आप इसमें कोई फसल नहीं उगते किसान भुला नहीं हम फसल नहीं बोलते। गुरुजी बोले तो आप लोगों का गुजारा कैसे चलता है। किसान बोला गुरुजी हमारे पास एक भैंस है जो बहुत सारा दूध देती है और उसमें से कुछ दूध बेचकर हम गुजारा कर लेते हैं और बाकी बच्चे दूध को हम सेवन कर लेते हैं। गुरुजी बोले इतनी बड़ी जमीन को यूं ही व्यर्थ खाली छोड़ना यह आपके आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। खाली एक भैंस पर निर्भर होना आपके लिए ठीक न