संदेश

एक अमीर जमींदार की कहानी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक अमीर जमींदार की कहानी

चित्र
   एक गांव में एक अमीर जमींदार रहता था। उसे अपने पैसों पर बड़ा घमंड था जितने अधिक पैसे उसके पास थे उतना ही वह कंजूस भी था। अपने खेतों में काम करने वाले किसानों से वह खूब काम करवाता मगर पगार कौड़ी भर भी ना देता। मजबूर गरीब किसान मन मार कर उसके खेतों में काम करते उसी गांव में रामू नामक एक किसान रहता था। उसके पास थोड़ी सी जमीन थी उसी में खेतीबाड़ी कर वह अपना और अपने परिवार का गुजारा चलाता था रामू बड़ा मेहनती था। वह दिन भर अपने खेतों में काम करता और अपनी मेहनत के दम पर इतनी फसल प्राप्त कर लेता कि अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटा सके गांव के बाकी किसानों के पास रामू के मुकाबले अधिक जमीन थी वे रामू की मेहनत देखकर हैरान होते कि कैसे इतनी सी जमीन में वह इतनी फसल उगा लेता है। एक साल गांव में भयंकर सूखा पड़ा बिना बारिश के खेत खलिहान सूखने लगे गरीब किसानों के पास सिंचाई की कोई व्यवस्था ना थी वे सिंचाई के लिए बारिश पर ही निर्भर थे। इसलिए उनकी सारी फसल बर्बाद हो गई रामू के साथ भी यही हुआ अपने छोटे से खेत में वह किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब उनके सामने भूख को मरने की नौबत आ