संदेश

कल्पना शक्ति की कहानी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कल्पना शक्ति की कहानी

चित्र
  अगर आपके अंदर दम है तो जितनी सफलता मिल जाए कम है अक्सर हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं। हर पल नए-नए सपने हमारी आंखों में चमकते रहते हैं मगर यह सारे सपने हकीकत में बहुत कम ही लोगों के बदल पाते हैं। और इतनी कोशिशों के बावजूद भी हमारी असफलता का क्या कारण है। आज की इस कहानी में हम जानेंगे यह कहानी है। हीरामन नामक व्यापारी की जिसका इलाहाबाद में बहुत बड़ा लोहे का कारोबार था हर रोज लाखों की खरीद और बिक्री होती जिससे उसे कई गुना मुनाफा होता परंतु अब उसके कदम धीरे-धीरे बुढ़ापे की ओर बढ़ते जा रहे थे तो उसने सोचा अब अपना सारा कारोबार अपने बेटे अजय को सौंपकर सन्यास ले लूं एक दिन उसने रात्रि में भोजन करने के पश्चात अपने बेटे को कमरे में बुलाया और बोला बेटा अब मेरी उम्र हो गई है। मैं चाहता हूं यह कारोबार के झंझट झमेले अब तुम ही संभालो अजय ने भी हा में सिर हिलाया और बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ पिता के कारोबार को संभाल लिया। उसकी देखरेख में कारोबार में भी खूब तरक्की हुई परंतु एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा ना था। ट्रक को लोड कराते समय कुछ वजनदार वस्तुएं अजय के ऊपर गिर पड